
नैनीताल पुलिस ने नशीली दवाओं और अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने लालकुआं, काठगोदाम, हल्द्वानी और कालाढूंगी में 05 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से नशीले इंजेक्शन, चरस, स्मैक और अवैध शराब बरामद की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने लगभग 205.66 ग्राम चरस, 50 पाउच अवैध कच्ची शराब और 03.26 ग्राम स्मैक बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को नशीली दवाओं और अवैध शराब के खिलाफ एक बड़ी जीत बताया है।