केदारनाथ धाम के कपाट खुलेउत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर पूजा अर्चना की और प्रदेश में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। केदारनाथ धाम में सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सम्पन्न हुई।कपाट खुलने की प्रक्रिया- *मंत्र उच्चारण*: कपाट खुलने की प्रक्रिया मंत्र उच्चारण और हर हर महादेव के उदघोष के साथ शुरू हुई।- *फूलों से सजावट*: केदारनाथ मंदिर को 108 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है।- *हेली से पुष्प वर्षा*: कपाट खुलने पर हेली से पुष्प वर्षा की गई, जिसे देख श्रद्धालु अभिभूत नज़र आए।मुख्यमंत्री का संदेश- *आस्था और सनातन संस्कृति*: मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम आस्था, विश्वास और सनातन संस्कृति की विराटता का अदभुत संगम है।- *चार धाम यात्रा*: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा के सुव्यस्थित और सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।- *प्रधानमंत्री का आभार*: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके नेतृत्व में केदार नगरी के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ है।आयोजन में उपस्थित लोगइस अवसर पर श्रीमती गीता धामी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, मुख्य कार्याधिकारी बीकेटीसी विजय प्रसाद थपलियाल, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी/सहायक अभियंता गिरीश देवली, केदारसभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी धर्माधिकारी औंकार शुक्ला सहित बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहितगण, हकहकूकधारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।