
जीवन कला वर्षा संगम समिति द्वारा भवाली रामलीला


मंच होली का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक नैनीताल सरिता आर्या , विशिष्ट अतिथि के रूप मे ब्लॉक प्रमुख बेतालघाट आनंदी बधानी , प्रदेश महामन्त्री महिला मोर्चा भावना मेहरा , जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अल्का जीना रही
जिसमें महिला होलियारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी एकल शास्त्री होली गायन विद्यालयों के बच्चों ने होली की प्रस्तुतियां दी साथ ही महिला होलीयारो ने होली के गीतों में जमकर ठुमके लगाए
इस दौरान अध्यक्ष वर्षाआर्य सचिन डॉ प्रगति जैन । जिला मंत्री प्रकाश आर्या , उमा पढालनी , उमा आर्या , जानकी लोहिया , गीता पाठक , सरस्वती रौतेला , माला कनवाल , शीवांशु जोशी , कंचन जोशी , भूमिका गोयल , आभा गोस्वामी जी , रश्मि सिराला , आशीष पाण्डे जी , कंचन साह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे l
l