नैनीताल खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्व विभाग और कुमाऊं मंडल विकास निगम की टीम ने शनिवार को ब्लॉक बेतालघाट के अन्तर्गत गरमपानी/खैरना के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस के दुरुप्रयोग की जांच के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया।
घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुप्रयोग*: अभियान के दौरान 9 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कुल 12 गैस सिलेंडर घरेलू पाए गए।
- सिलेंडरों की जब्ती: कार्यवाही करते हुए प्रतिष्ठानों में पाए गए घरेलू सिलेंडरों को जब्त कर प्रबंधक इंडेन गैस सर्विस को सुपुर्द किए गए।
- अभियान में शामिल अधिकारी: इस दौरान पूर्ति निरीक्षक सरना सुनीति रावत, पूर्ति निरीक्षक मझेड़ा अनीता पंत, विजय सिंह, रवि पांडे, मोहन चंद्र काण्डपाल, कुंदन सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
इस कार्रवाई का उद्देश्य घरेलू गैस के दुरुप्रयोग को रोकना और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में इसके उपयोग को सुनिश्चित करना है।