हल्द्वानी के एमबी मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेले के समापन दिवस पर विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि यह मेला ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक पहल है, जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रदेश और देश में पहचान दिलाना है, साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं, हस्तशिल्पियों और हस्तकारों की आर्थिकी को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत का संकल्प और “वोकल फॉर लोकल” अभियान को बढ़ावा देना है, साथ ही प्रधानमंत्री के ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का सपना भी साकार हो रहा है।
इस अवसर पर विधायक बिष्ट ने सरस मेले में लगे स्टॉलों का भ्रमण किया और खरीददारी भी की। जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, एपीडी चन्दा फर्त्याल आदि अधिकारी भी मौजूद थे।