भीमताल में “द पाम रिजॉर्ट” में शोर शराबा हुडदंग मचाने वाले 27 लोगों के खिलाफ चालान किया गया। रिजॉर्ट मैनेजर और कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई।
उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 26 व्यक्तियों के मौके पर ही 250/- रुपये प्रत्येक के नगद चालान कर कुल 6,500/- रुपये संयोजन शुल्क जुर्माना किया गया। साथ ही रिजॉर्ट प्रबंधक के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट में 10,000 रुपया का चालान भी किया गया।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी व अन्य की एक संयुक्त टीम गठित की गई। क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर मामूर कर तत्काल कार्यवाही करते हुए “द पॉम रिजॉर्ट” भीमताल में रात्रि में दबिश दी गई।