

राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29वां फागोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां वैष्णव देवी मंदिर से होली जलूस के साथ हुई। विभिन्न टीमों ने होली के रंगों का प्रदर्शन किया और नैनीताल के मॉल रोड में रंगों का बिखेराव किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सरिता आर्या, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, और जॉइंट मजिस्ट्रेट नैनीताल वरुणा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन और रंग उड़ाकर किया। कार्यक्रम में रंगकर्मी डॉ. संतोष आशीष और मीता उपाध्याय को संस्कृति में समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।
फागोत्सव के प्रथम दिन सभी अतिथियों को होली की टोपी पहनाकर और होली के प्रतीक राधा कृष्ण की मूर्ति भेंट की गई। कार्यक्रम में बाहर की 10 टीमों ने अपना होली प्रदर्शन किया और होली की धूम मचाई।
इस अवसर पर गिरीश प्रगति जैन , वर्षा ,मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी ,राजेंद्र बिष्ट, विमल चौधरी ,विमल साह ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह , हीरा रावत , दिनेश भट्ट ,मुन्नी तिवारी , हेमा कांडपाल , रमेश कांडपाल ,गीता साह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे