

चमोली जिले में हिमस्खलन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ पहुंचकर रेस्क्यू कार्य का जायजा लिया। उन्होंने घायल मजदूरों से मुलाकात की और उनके इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली।
अब तक 47 मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि 8 मजदूर अभी भी लापता हैं। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर बचाव कार्य में जुटी हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और लापता मजदूरों की तलाश जारी है। प्रशासन उनकी सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।