नैनीताल में डी एस बी परिसर में विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. आई डी पांडे ने विद्यार्थियों को सफल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और “युवाओं का विज्ञान एवं नवाचार के माध्यम से विकसित भारत 2047 में योगदान” विषय पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. नीता बोरा शर्मा ने की और उन्होंने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने नए विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में विभिन्न विषय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।