नैनीताल में अधिवक्ताओं ने पेपरलेस रजिस्ट्री और ऑनलाइन विवाह पंजीकरण के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। अधिवक्ताओं ने सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए न्यायालयों में कार्य बहिष्कार करने के साथ ही सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने कहा कि सरकार के इस फैसले से अधिवक्ताओं के विधि व्यवसाय को भारी नुकसान होगा और उनके साथ कार्यरत लिपिक, कातिब और अन्य कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे।
अधिवक्ताओं ने सरकार से इस निर्णय को वापस लेने की मांग की है और स्पष्ट किया है कि जब तक सरकार इस आदेश को निरस्त नहीं करती, तब तक उनका आंदोलन और राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा।