नैनीताल। प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के खिलाफ नैनीताल जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और बिल की प्रतियां जलाईं। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने के साथ ही अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व कानून मंत्री को ज्ञापन भेजा।
बार संघ के अध्यक्ष ओंकार गोस्वामी ने कहा कि बिल में जो संशोधन लाए जा रहे हैं, वे अधिवक्ता समुदाय के हित में नहीं हैं। सचिव संजय सुयाल ने कहा कि बिल अधिवक्ताओं की आजादी छीन रहा है और एसोसिएशनों को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा