नैनीताल में ऑफ सीजन के कारण कम संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ की वजह से भी नैनीताल में ज्यादा भीड़ नहीं है। इस समय नैनीताल में जाम और भीड़ की समस्याएं नहीं हैं।
नैनीताल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि नैनीताल में मौसम बेहद सुहावना है और यहां आने का यह सबसे अच्छा समय है। इस समय हिमालय की सुंदर रेंज का दीदार भी किया जा सकता है।
नैनीताल के होटलों में ऑफ सीजन के कारण 50 से 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।