नैनीताल पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए लालकुआं और भीमताल पुलिस ने 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब, चरस और स्मैक बरामद किया और 2 वाहनों को सीज कर दिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में सभी थाना प्रभारी को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों में से एक ऋषिपाल कश्यप को लालकुआं पुलिस ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया, जबकि धीरज पुत्र सर्वेश को 106 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, हिमाशु शुक्ला को चरस के साथ और अर्जुन कुमार को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था, जिसमें उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह, कांस्टेबल दलीप कुमार, रामचन्द्र प्रजापति और अन्य शामिल थे।