वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल में एक वृहद चैकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में बनभूलपुरा और काठगोदाम क्षेत्र में पुलिस टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की जांच की।
इस अभियान के दौरान, वनभूलपुरा पुलिस ने 51 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की और 10 वाहनों को सीज कर दिया, जिनमें 9 ऑटो और 1 बाइक शामिल थे। इसके अलावा, 24 फड़ फेरी लगाने वालों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10-10 हजार के कोर्ट चालान किए गए।
काठगोदाम पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाते हुए 22 लोगों के सत्यापन कराए और 3 के विरुद्ध सत्यापन न कराने पर 10-10 हजार के कोर्ट चालान किए गए। इसके अलावा, पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 22 के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 4,750 जुर्माना जमा करवाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना और सार्वजनिक सुरक्षा को बढ़ावा देना था।