
हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि समापन समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी अधिकारी समय से व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, सफाई, जलपान, स्टेज व्यवस्था, पास व्यवस्था, परिवहन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों की तैनाती की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि समापन समारोह का सजीव प्रसारण हल्द्वानी शहर के विभिन्न स्थानों सहित हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में किया जाएगा।
समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे ¹। समारोह में युवाओं, स्कूली बच्चों, विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले महानुभावों, वीर नारियों, महाविद्यालयों, मेडिकल कालेजों आदि छात्रों, होटल एसोसिएशन, व्यापार मंडल प्रतिनिधियों, सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े लोगों को प्रवेश हेतु प्राथमिकता दी जाएगी।