
नैनीताल की प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा में 29वें फागोत्सव के आयोजन हेतु बैठक संपन्न हुई। फागोत्सव 6 मार्च से 15 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा।
जिसमें 6 मार्च को होली वैसनव देवी मंदिर से 11 बजे जलूस तथा उद्घाटन 2 बजे सभा भवन में होगा तथा बाहर की महिला दल तथा 7 मार्च को स्थानीय टीम होली सभा भवन में प्रस्तुत करेंगे । महिला टीम में 10 सदस्य होने अनिवार्य होंगे। 8 मार्च को बैठकी होली महिला , 9 मार्च को रंग धारण , 10 मार्च को आंवला एकादशी तथा एकल होली गायन,11 मार्च को स्कूली बच्चे होली गायेंगे तथा 12 मार्च को श्री राम सेवक सभा के बल कलाकार होली प्रस्तुति देंगे ।13 मार्च को होली रंग जलूस तथा पुरुषों की होली तथा होलिका दहन रात्रि में होगा तथा छलडी 15 मार्च को होगी । होली में विगत वर्ष की भाती फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी होगी ।सभा ने सभी को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है ।
इस दौरान अशोक साह ,बिमल चौधरी ,विमल साह ,मुकुल जोशी ,देवेंद्र लाल साह ,राजेंद्र लाल साह ,दिनेश भट्ट ,भुवन बिष्ट , आनंद बिष्ट ,हरीश राणा ,तारा बोरा ,प्रगति जैन ,मृणाल नेगी ,भावना रावत ,सरिता त्रिपाठी , बीना ,मोहिनी ,कलावती ,भारती ,तुलसी ,गीता सिराला ,जानकी ,दीपा चौधरी सहित 60 महिलाएं उपस्थित रही,