
नैनीताल नगर पालिका परिषद में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाला। इस अवसर पर पूर्व सभासद राहुल पुजारी और पालिका कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट किया। पालिका अध्यक्ष ने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पालिका के र्पूव सभासद राहुल पुजारी, सफाई नायक अमित सहदेव, सफाई नायक संजय भगत,सफाई नायक त्रिलोचन टांक,कर्मचारी यूनियन महासचिव सोनू सहदेव,उपसचिव विक्की सिलेलान,सफाई नायक मंगू लाल,दिनेश रत्नाकर,,मनोज कुमार,अमित साजन,राहुल कुमार,विनोद कुमार,कमल कुमार,विकास टांक,मनोज चोहान,सुनील कुमार,गूड्डू ,सन्नी चोहान,विनोद,राकेश, अशोक,मुकेश कुमार,विशाल कुमार, आदि।