प्रज्ञा प्रवाह कार्यक्रम के अंतर्गत डीएसबी परिसर में सरस्वती पूजन किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक प्रॉफ एल एम जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सरस्वती पूजन में दीप प्रज्वलन किया गया और सरस्वती की आराधना की गई।
इस दौरान जिला संयोजक प्रोफेसर एल एम जोशी , प्रोफेसर ललित तिवारी , प्रोफेसर आशीष तिवारी ,डॉ विजय कुमार , डॉ हरिप्रिया पाठक ,डॉ शिवांगी ,डॉ दीपिका पंत , डॉ भूमिका ,डॉ डी एस परिहार ,डॉ हेम जोशी आदि ने सभी के लिए माता सरस्वती से आशीर्वाद मांगा ।