नैनीताल में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने आपन प्रचार प्रसार तेज किया नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी जीवित भट्ट ने मल्लीताल आवागढ़ बीडी पांडे एरिया नियर चटन लॉज में जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने जनता से वोट करने की अपील की


इस दौरान अरविन्द सिंह पडियार,दया किशन पोखरिया, प्रेमा अधिकारी,दीपिका बिनवाल, संगीता जलाल, विनिता पांडे,रानी साह, दिव्या साह,भारती साह,दीप पांडे, हेमा भट्ट,शैलेंद्र सिंह बरगली,संतोष साह,संजय कुमार,रितुल कुमार,रक्षित तिवारी,प्रभा पुंडीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।