

हल्द्वानी: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का नवम दीक्षांत समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने 20 शिक्षार्थियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, 02 शिक्षार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 13 छात्रों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की।
राज्यपाल ने कहा कि यह केवल एक दीक्षांत समारोह कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक ज्ञान, परिश्रम और साधना प्राप्त सभी उपलब्धियों का उत्सव है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सिलवर जुबली वर्ष मना रहा है, इस नये वर्ष में हमें नये संकल्प लेने हैं जिससे प्रदेश एवं राष्ट्र की उन्नति में द्योतक हो।
इस अवसर पर सचिव उच्चशिक्षा रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य देश का पहला राज्य है जिसने नई शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लागू किया है। कुलाधिपति प्रो. ओमप्रकाश सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अपनी प्रगति यात्रा के 21वें वर्ष में चल रहा है।