
नैनीताल: सरोवर नगरी के हर्मिटेज भवन में तीन दिवसीय कौतिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज आज से। इस फेस्टिवल में देश भर की 36 चयनित फिल्में दिखाई जाएंगी।


कौतिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का यह आठवां संस्करण है, जिसमें देश भर की 600 फिल्मों में से 36 फिल्मों को चयनित किया गया है। इस फेस्टिवल के लिए 70 देशों से फिल्में भेजी गई थीं।

फेस्टिवल की आयोजक शालिनी शाह ने बताया कि वर्ष 2016 से कुमाऊं विश्वविद्यालय के हर्मिटेज भवन में यह फेस्टिवल शुरू किया गया था, जिसमें कुविवि हमेशा पूरा सहयोग देता है। इस साल इस फेस्टिवल में उत्तराखंड की तीन फिल्में – आई नो टोमेटो, हम, बहादुर द ब्रेव, और फुलदेही दिखाई जाएंगी।
फेस्टिवल में प्रतिभाग करने के लिए ब्राजील से मरकोश आये हैं। इस फेस्टिवल में आर्टिस्ट को मास्टर क्लास भी दी जाएगी। हर बार ईरान कंट्री की फिल्मों को फेस्ट किया जाता था, जबकि इस बार स्पेन की फिल्मों को फेस्ट किया जाएगा।



