
नैनीताल: नशे के विरूद्ध अभियान के तहत कालाढूंगी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के पास से अवैध शराब बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि पहले मामले में खीमानन्द कर्नाटक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 47 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई है। दूसरे मामले में बलविन्दर कम्बोज उर्फ कल्ली नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 42 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है।
पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के विरूद्ध अभियान के तहत की गई है।