रूद्रपुर में नगर निकाय निर्वाचन के लिए पीठासीन व मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 791 पीठासीन मतदान अधिकारी और 95 महिला पीठासीन व मतदान अधिकारी शामिल हुए।
मास्टर ट्रेनर नरेश चन्द्र दुर्गापाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि मतदान स्थल पर स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराना पीठासीन व मतदान अधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों को प्रदत्त अधिकारों एवं उनके कर्तव्यों का उल्लेख राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई पीठासीन हस्तपुस्तिका में विस्तार से दिया गया है।
जिला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण सुशील मोहन डोभाल ने कहा कि सभी मतदान अधिकारी अपने-अपने दायित्व को निर्वाहन करेंगे और समन्वय स्थापित करते हुए निष्पक्ष व पारदर्शिता से मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष जोशी आदि मौजूद थे।