नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रॉफ ललित तिवारी ने आज विभागाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया। प्रॉफ तिवारी को तीन वर्ष के चक्रानुक्रम में विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है।
प्रॉफ ललित तिवारी इससे पहले निदेशक शोध एवं प्रसार कुमाऊं विश्वविद्यालय रह चुके हैं और वर्तमान में निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय हैं। उन्हें उत्तराखंड रत्न, टीचर ऑफ द ईयर, बेस्ट डायरेक्टर, डॉ जैदी अवॉर्ड सहित कई सम्मान मिल चुके हैं।
प्रॉफ तिवारी के विभागाध्यक्ष बनने पर उन्हें शॉल उड़ाकर तथा पुष्प गुच्छ भेट कर बधाई दी गई। प्रॉफ तिवारी ने सभी का धन्यवाद एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं देते कहा कि सभी के सहयोग से बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे।