उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीतलहर के सम्बन्ध में आयुक्त एवं समस्त जिलाधिकारियों को शीतलहर एवं बर्फवारी से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश वीसी के माध्यम से दिये। उन्होंने कहा कि दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में राशन, दवाईयां एवं चिकित्सक की तैयारियां पूर्ण कर लें।
उन्होंने निम्नलिखित निर्देश दिये:
- रैनबसेरों की तैयारी: जनपद में जहां-जहां रैनबसेरे है, उनकी साफ-सफाई के साथ ही सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं।
- निराश्रित लोगों का रजिस्टर: निराश्रित लोग जो रैन बेसरों में रात्रि निवास करते हैं, उनका रजिस्टर में अंकन अवश्य किया जाए।
- सड़कों पर चूना और नमक: जिन स्थानों पर बर्फ ज्यादा पड़ती है, उन क्षेत्रों में सड़क पर चूना एवं नमक डाला जाए ताकि बर्फ जल्दी पिघल जाए और लोगों का आवागमन के साथ ही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
- वाहनों में स्नोचेन: जहां बर्फ पड़ती है, वाहनों में स्नोचेन का इस्तेमाल किया जाए।
- शीतकालीन बीमारियों के बारे में जागरूकता शीतकाल में होने वाली बीमारियों एवं बचाव के बारे में लोगों का जागरूक किया जाए।
- क्यूआरटी टीमों का गठन: क्यूआरटी टीमों का गठन शीघ्र कर लिया जाए।
आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि कुमाऊं मण्डल में रैन बसरों का संचालन सुचारू कर दिया गया है तथा चिन्हित किये गये स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी सुचारू कर दी गई है और गरीब असहाय लोगों को कब्बल वितरित किये जा रहे हैं।