नैनीताल: उत्तराखंड का नैनीताल अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। नैनीताल आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है।
इन दिनों नैनीताल में न्यू ईयर के जश्न को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ देखी जा सकती है। अभी से नैनीताल के 60 प्रतिशत होटल पैक हो चुके हैं।
नैनीताल में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है। सुबह और शाम के समय तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में पर्यटक नैनीताल में बर्फबारी का इंतजार भी कर रहे हैं।

