नैनीताल में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया।

उन्होंने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि नैनीताल की समस्याओं से वह भलीभांति परिचित हैं और उनका निराकरण किया जाएगा। डॉ. खेतवाल ने कहा कि शहर की बिजली, पानी, सफाई खासकर ऊपरी वार्डों में स्वच्छता पर विशेष फोकस करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

इस दौरान नेता मुन्नी तिवारी, डॉ. रमेश पांडे, नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, हिमांशु पांडे, कमलेश तिवारी, किसन नेगी, गिरीश जोशी मक्खन, राजू लाल, प्रो. आर एस जलाल, नासिर खान, डी सी एस खेतवाल, बहादुर बिष्ट, कैलाश अधिकारी मौजूद रहे थे।