उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने हल्द्वानी में प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और बुद्ध पार्क से लेकर एसडीएम कोर्ट तक पैदल मार्च किया, कांग्रेसी भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपराधों पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है, प्रदेश में नियम कानून व्यवस्था जैसी कोई चीज नहीं हैं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहां की यदि सरकार अपराधों पर अंकुश नहीं लगा सकती है तो मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा की उत्तराखंड में अब तक के जितने महिला अपराध सामने आए हैं उनमें बीजेपी के कार्यकर्ता शामिल है, अंकित हत्याकांड से लेकर अब तक के अपराधों की यदि गिनती कर ली जाए तो सब अपराधियों को बचाने में सरकार का हाथ रहा है लिहाजा मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है,