31st व नववर्ष के अवसर पर नैनीताल पुलिस की व्यवस्थाएं जानिए।

    एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रहलाद नारायण मीणा, ने 31st एवं नव वर्ष को लेकर जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में आवश्यक सुरक्षा व प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिले के पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। जिस क्रम  में आज  जगदीश चंद्र, पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात नैनीताल द्वारा सरोवर नगरी समेत भवाली, भीमताल आदि पर्यटन क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों हेतु सुगम यातायात एवं उन्हें सुरक्षित माहौल देने हेतु तैनात किए गए अधीनस्थ पुलिस बल को रिजर्व पुलिस लाईन नैनीताल और भवाली में ब्रीफ किया गया।

एसपी क्राइम द्वारा ब्रीफिंग के दौरान पुलिस बल को अवगत कराया कि 31st एवं नववर्ष के अवसर पर जिले के मुख्य पर्यटन स्थलों में देश- विदेश के पर्यटकों का भारी आवागमन रहता है। प्रत्येक पुलिस अधिकारी/कर्मी नैनीताल शहर में आने वाले आगंतुकों के साथ मित्रवत व्यवहार रखें।

सुगम यातायात व्यवस्था के लिए निर्धारित यातायात प्लान का शत-प्रतिशत पालन कराएं।
पर्यटकों के मार्गदर्शन हेतु नैनीताल शहर के लगभग प्रत्येक चौकी/बैरियर/चौराहा एवम पर्यटन स्थलों में पर्यटक पुलिस सहित यातायात पुलिस, नागरिक पुलिस सशस्त्र पुलिस, सीपीयू की हॉक टीम सहित महिला पुलिस दल की तैनाती की गई है।


अधीनस्थों को निर्देशित किया गया कि मुस्तादी के साथ ड्यूटी करें एवं हुड़दंगियों के खिलाफ सख्ती से पेश आए।

प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूर संचार को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक चौकी, बैरियर, चौराहा एवं मोबाइल पार्टियों में ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को पर्याप्त मात्रा में वायरलेस सैट दिए जाए, जिससे की बेहतर यातायात प्रबंधन एवम पुलिसकर्मियों में आपसी सामंजस्य बना रहे।


किसी विषम परिस्थिति में ड्यूटीरत पुलिस बल विवेक के साथ कार्यवाही करें। आवश्यक हो तो अपने ड्यूटी प्रभारी अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें। साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम को भी अवगत कराएं।
इसके अतिरिक्त नैनीताल पुलिस की स्थानीय अभिसूचना इकाई भी सतर्क दृष्टि रखें। किसी इनपुट के बारे में यथाशीघ्र सूचना से अवगत कराएं।

ब्रीफिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल विभा दीक्षित, नितिन लोहनी, सीओ भवाली धर्मवीर सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल,हरपाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक भवाली, आदेश कुमार, यातायात निरीक्षक नैनीताल/रामनगर, श्री भगवत सिंह राणा, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, श्री राजकुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक पुलिस संचार केंद्र नैनीताल, रमेश बोरा, थानाध्यक्ष तल्लीताल, जगदीप नेगी, थानाध्यक्ष भीमताल सहित ड्यूटी में लगे सभी अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *