

नगर के प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स विद्यालय के स्कूली बच्चों का चल रहा विंटर कैंप का आज समापन हो गया है।
विंटर कैंप के दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि समाजसेवी व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा कविता साह गंगोला व विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, व स्कूल प्रबंधन की ओर से राहुल थॉमस, प्रधानाचार्य विनीता रावत तथा जिसमे निर्णायक की भूमिका शिखा प्रबल गंगोला के द्वारा की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे बच्चों को पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया गया,

समाजसेवी कविता साह गंगोला ने कहा कि बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि बच्चे प्रतिभावान होते हैं जिंदगी में वह अपनी मंजिल को भी आसानी से पा लेते हैं।

इस दौरान प्रबंधक राहुल थॉमस, प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता रावत,मीरा बिष्ट,राजू बिष्ट तथा विद्यालय परिवार की ओर से पूनम बिष्ट,ज्योति त्रिपाठी,मोनिका वर्मा,

लता फर्त्याल,किरण मेर,रूचि साह, भानु प्रताप,विक्रम सिंह रावत, दिव्या भानु प्रताप, कनिका रावत,पूनम,संजय, तुलसी उपस्तीथ रहे।