

नैनी महिला एवम बाल विकास समिति सूखाताल द्वारा केनरा बैंक सहयोग से कुमाऊ की लोककला ऐपण कार्यशाला का आयोजन किया गया जो एक सप्ताह तक चलेगा जिसमें बालिकाओं को प्रशिक्षण सिखाया


जाऐगा।जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर आज केनरा बैंक के प्रबंधक मनीष खिमाल और जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य विजय लक्ष्मी थापा ने किया। कार्यशाला में लगभग 30 बच्चे उपस्थित रहे। भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय, राष्ट्रीय शहीद एस्मारक विद्या पीठ आदि ।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष शैलजा सक्सेना, श्वेता आर्य ,निशा आर्य, आदि उपस्थित रहे।


