
नैनीताल
आज कालाढूंगी रोड घटघड़ के पास कार दुर्घटना की सूचना नैनीताल पुलिस को मिली तत्काल उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर दुर्घटना क्षतिग्रस्त वाहन संख्या- DL 4 CAZ 5557 स्विफ्ट कार से सभी घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया व नजदीकी अस्पताल कालाढूँगी उपचार हेतु भेजा गया। वाहन नैनीताल से कालाढूँगी जा रहा था ।जिसमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है एक को रेफर किया गया है वह तीसरे की हालत सामान्य है।जिसको चालक वेद प्रकाश पुत्र स्व लाल चंद्र निवासी दिल्ली उम्र 47 वर्ष चला रहा था चालक द्वारा बताया गया कि दुर्घटना स्थल से लगभग 500 मीटर पहले वाहन के ब्रेक लगने बंद हो गये जिस कारण उनके द्वारा वाहन को सड़क किनारे डिवाइडर से टकराकर रोका गया।