
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नैनीताल में आज एक गोष्टी का आयोजित किया गया,जिला सूचना कार्यालय में अपर जिला सूचना अधिकारी केएल टम्टा की अध्यक्षता में कृत्रिम मेधा पर चर्चा हुई। गोष्टी में सभी पत्रकारों ने चुनौतियों पर अपने विचार रखते हुए. कृत्रिम मेधा का संवेदनशीलता और तथ्यों के साथ उपयोग करने की महत्वपूर्ण बातें साझा की।संवेदनशीलता और तथ्यात्मकता के साथ कृत्रिम मेधा का उपयोग करने की आवश्यकता को रखते हुए, गोष्ठी में पत्रकारों ने एकजुट होकर निष्पक्ष और आम जनहित के समाचार संकलन की बात की। इस दौरान सभी पत्रकारों में अपनी अपनी बात रखी।
इस दौरान कार्यक्रम में अफजल फौजी, कमल जगाती, पंकज कुमार अजमल हुसैन,हिमानी रौतेला, आकांक्षी ,सोनाली मिश्रा, सुरेश कांडपाल,एस एम,इमाम संतोष बोरा, गुड्डू ठीटोला व सूचना कर्मी मोहन फुलारा, उमेश जीना, हिमा आदि मौजूद रहे।