नैनीताल मे 23 वां राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।

Advertisements
Ad 17
Advertisements
Advertisements



उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस नैनीताल मे 23 वां राज्य स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। डीएसए मैदान में आयोजित रंगारंग  समारोह में बतौर मुख्य अतिथि  विधायक  सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत व जिलाधिकारी वंदना रहे ।स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न स्कूल छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की रंगारंग प्रस्तुति दी। विधायक सरिता आर्या, जिलाधिकारी वंदना एवं राज्य आंदोलनकारी ने  उत्तराखण्ड राज्य शहीद आन्दोलनकारी के स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टोलों का भी निरीक्षण करते हुए स्थानीय उत्पादों की जानकारी ली।
 विधायक ने सम्बोधित करते हुये जनपद वासियों  को 23 वां उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। 
 आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर सभी को  बधाई दी। कहा कि राज्य निर्माण में अपना योगदान देने वाले सभी अमर शहीदों और आंदोलनकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ और सभी उत्तराखण्ड वासियों की सुख-समृद्धि की कामना करता हूँ। उन्होंने कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 मैं उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए संकल्प लिया है। 
जिलाधिकारी वंदना ने जनपद वासियों  को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। 

 इस दौरान अपर जिलाधिकारी पी आर चौहान, शिवचरण द्विवेदी, राज्य आन्दोलन आंदोलनकारी डी एन भट्ट, के एल आर्य, पूरन सिंह मेहरा, राजेंद्र सिंह, पान सिंह रौतेला, मनोज जोशी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन साह, के अलावा संबंधी विभाग के अधिकारी स्कूली छात्र- छात्राएं जनप्रतिनिधि, एवं समस्त नगरवासी  मौजूद थे।

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *