डी एस बी परिसर नैनीताल में उत्तराखंड स्थापना दिवस बनाया गया। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर परिसर निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल की निदेशक प्रो.नीता बोरा, डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल प्रो.संजय पंत, कुलानुशासक प्रो.एचसीएस बिष्ट सहित अन्य प्राध्यापकों ने स्थापना दिवस पर सभी राज्यवासियों को बधाई एवम शुभकामना दी।इस अवसर पर प्रो आर सी ,प्रो.ललित तिवारी प्रो.रमेश चंद्र, प्रो. सुषमा टम्टा,,प्रो.नीलू लोधियल,प्रो.असीस तिवारी, डॉ.रीतेश साह, डॉ. विजय कुमार, डॉ.हिमांशु लोहुनी,डॉ.सुहैल जावेद,डॉ.गगन होठी, , डॉ.अशोक कुमार, डॉ.निधि वर्मा आदि उपस्थित रहे।

