नैनीताल पुलिस का महिला ने तहे दिल से आभार जताया।

Advertisements
Ad 17
Advertisements
Advertisements

नैनीताल।आज शाम के समय एक महिला कविता शर्मा हल्द्वानी के किसी मेडिकल स्टोर से अपनी बीमार माता की दवा लेकर घर को जा रही थी। जिन्हें कालाढूंगी रोड पर ज्ञात हुआ कि उनका पर्स कही गुम हो गया है। पर्स में महिला की माता की दवा, महत्वपूर्ण दस्तावेज और नगदी रखी हुई थी् महिला घबराकर रोते हुए वहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों की मदद से हल्द्वानी सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंची। कमांड कंट्रोल सेंटर पर मौजूद पुलिस सीसीटीवी टीम द्वारा महिला के वृतांत के आधार पर हल्द्वानी–कालाढूंगी रोड के अनेकों सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। काफी खोजबीन के बाद पुलिस को ज्ञात हुआ कि महिला का पर्स घर जाते वक्त परिवहन किए गए ऑटो UK04TB 2526 में गिर गया। पुलिस द्वारा उक्त ऑटो को सी सी टी वी के माध्यम से तलाश कर लिया गया। सी
सी टी वी टीम में नियुक्त कानि0 राजेंद्र बिष्ट और कानि रोहित सिंह द्वारा महिला का खोया पर्स बरामद किया गया। पर्स में रखा हुआ सभी सामान यथास्थिति में ही मिला। जिसे आज सायं को ही महिला के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा नैनीताल पुलिस को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *