नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी क्षेत्र में स्थित स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया और अनियमितताएँ पाए जाने वाले 04 स्पा सेंटरों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई। इन सेंटरों पर विजिटर रजिस्टर में कस्टमर का पूर्ण विवरण अंकित न होने, ग्राहकों की आईडी का सत्यापन न करने तथा कर्मचारियों का सत्यापन भी न किए जाने पर ₹10,000-10,000 के चालान किए गए।