भवाली स्थित कैंची धाम में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने शटल सेवा और पार्किंग व्यवस्था लागू की है। यह व्यवस्था कल से प्रभावी होगी।
शटल सेवा के तहत भीमताल मार्ग से आने वाले पर्यटक इंडस्ट्रियल एरिया भीमताल पार्किंग स्थल में पार्क कर शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जा सकेंगे। ज्योलिकोट भवाली मार्ग से आने वाले पर्यटक भवाली सेनेटोरियम के पास स्थित कैची बाईपास में पार्किंग स्थल में पार्क कर शटल सेवा से कैंची दर्शन के लिए जा सकेंगे।
यह शटल व्यवस्था सामान्य दिनों में प्रातः 08.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक प्रभावी रहेगी। वीकेंड अथवा त्योहारी सीजन के दौरान यह व्यवस्था प्रातः 07.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक प्रभावी रहेगी।