नैनीताल में 20 से 22 मार्च 2025 तक ऊर्जा, कार्यात्मक सामग्री, अणु और नैनो टेक्नोलॉजी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन के दूसरे दिन पद्मश्री प्रो. टी. प्रदीप ने जल शोधन के लिए संधारणीय नैनोमटेरियल पर व्याख्यान दिया।
उन्होंने बताया कि यह तकनीक पानी से आर्सेनिक, आयरन और यूरेनियम को प्रभावी ढंग से हटाती है। सम्मेलन में तीन समानांतर तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 20 आमंत्रित वैज्ञानिकों ने व्याख्यान दिए। सम्मेलन के अंतिम दिन कल अपराह्न में समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।