हल्द्वानी में कलसिया वैली ब्रिज के मरम्मत कार्य के कारण यातायात बाधित हो गया है। आयुक्त दीपक रावत ने एनएच के अधिकारियों को रविवार तक आवागमन सुचारू करने के निर्देश दिए हैं
अधीक्षण अभियंता एनएच अनिल कुमार ने बताया कि बेली ब्रिज से नट और कई क्रैश बेरियर गायब होने के कारण ब्रिज आवागमन हेतु असुरक्षित हो गया है। आयुक्त ने एनएच के अधिकारियों को सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं
काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत पुल का नवनिर्माण भी प्रस्तावित है, लेकिन तब तक अस्थाई रूप से वैली ब्रिज के माध्यम से यातायात जारी रहेगा ¹। पुलिस द्वारा वनवे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई है, जिसके तहत हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहन निर्धारित रूट से जाएंगे और पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी-काठगोदाम की ओर आने वाले वाहन रूसी बाईपास कालाढूंगी होकर आएंगे