आरोह सांस्कृतिक कला समिति नैनीताल उत्तराखंड द्वारा आयोजित नैनीताल हिम शिखर लोकोत्सव एवं कार्यशाला का आयोजन 16 और 18मार्च तक राम सेवक सभा मल्लिताल में किया गया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड संस्कृति के चम्पावत जिले के बाराही देवी पर आधारित बग्वाल कार्यक्रम, चाचरी, छपेली, झोड़ा, अपने गांव की संस्कृति साबास मेरा मोतिया बालदा जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन रीना आर्या, अध्यक्ष, आरोह सांस्कृतिक कला समिति और नीलम आर्या, सचिव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राम सेवा के अध्यक्ष मनोज साह जगदीश बवाड़ी विमल चौधरी, देवेंद्र लाल साह मैम्बर, मोहित कुमाऊँ, शोभा चारक , नवीन पाण्डेय सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।