

नैनीताल के श्री राम सेवक सभा में 29वें फागोत्सव कार्यक्रम की तैयारियाँ हुई पूरी इस आयोजन में छोटे बच्चों के साथ-साथ महिला होली दलों द्वारा भी प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। पत्रकार वार्ता में आज महामंत्री जगदीश बवाड़ी ने बताया कि इस वर्ष दो स्कूलों – वृंदावन पब्लिक स्कूल और अमेरिकन किड्स के बच्चे श्री राम सेवक प्रांगण में प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा, 10 महिला दल बाहरी शहरों से और 14 स्थानीय महिला होली दल मिलाकर कुल 24 महिला होली दल प्रतिभा करेंगे।उन्होंने बताया कि इस वर्ष हर्बल गुलाल की मात्रा बढ़ाई जाएगी और इसके लिए कपड़े के थेले बनाए गए हैं। श्री राम सेवक सभा के छोटे कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण की होली कार्यक्रम मंच पर किया जाएगा।यहाँ 29वें फागोत्सव कार्यक्रम का विवरण है:-६ मार्च, बृहस्पतिवार:महिला होली जुलूस एवं स्वांग तल्लीताल धर्मशाला से उद्घाटन ११ बजे-७ मार्च, शुक्रवार:महिला होली दलों द्वारा प्रस्तुति-८ मार्च, शनिवार: महिला बैठकी होली- ९ मार्च, रविवार:* रंग धारण एवं चिरबंधन- १० मार्च, सोमवार:* आंवला एकादशी होली एकल गायन- ११ मार्च, मंगलवार:स्कूली बच्चों की प्रस्तुति- १२ मार्च, बुधवार:* श्री राम सेवक सभा के कलाकारों की प्रस्तुति- १३ मार्च, बृहस्पतिवार:* होली जुलूस पुरुष बैठकी होली होलिका दहन- १५ मार्च, शनिवार: छलड़ी का आयोजन इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मोंटू, विमल चौधरी, मिथिलेश पांडे, मोहित शाह, राजेंद्र शाह, गिरीश भट्ट, हीरा रावत आदि उपस्थित रहे थे ।