कार्यशाला में महिला उद्यमियों एवं विक्रेताओं के बीच संवाद एवं बाजारी अनुबंध पर चर्चा की गई। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने कहा कि महिला समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं की आर्थिकी उन्नति के लिए राज्य सरकार द्वारा महिला समूहों हेतु अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। कार्यशाला में 10 से अधिक विक्रेताओं ने भाग लिया और समूह के उत्पादों को क्रय करने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।