हल्द्वानी। आगामी 1 मार्च से 10 मार्च तक एमबी इंटर कॉलेज के मैदान में 10 दिवसीय सरस आजिविका मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में देश के सभी राज्यों के स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य विभिन्न स्वंय सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी के माध्यम से उनकी बिक्री को बढ़ावा देना है, जिससे वे समूह आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें।
मेले में कुल 250 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें 74 एसएचजी देश के विभिन्न राज्यों के, 117 उत्तराखंड राज्य के एसएचजी प्रतिभाग करेंगे और 69 स्टॉल व्यसायिक लगाए जाएंगे।