नैनीताल में श्री राम सेवक सभा द्वारा बसंत पंचमी के पावन दिन पर आयोजित सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन हर्ष के साथ संपन्न हुआ। आचार्य भगवती प्रसाद जोशी एवं घनश्याम जोशी द्वारा पूजा एवं वैदिक मंत्रों के साथ 19 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यज्ञोपवीत के पश्चात सभा द्वारा सभी को भोजन कराया गया।
संस्कार में शामिल बटुकों के नाम हैं: देवांश, पृथ्वी नेगी, जय सिंह, गौरव, दिव्यांश, लक्ष्य, ईशांत, नमन सह, आदर्श रावत, हर्षित मिश्र, आदित्य बिष्ट, ऋषभ बिष्ट, जन्मेजय सिंह, अंकित, संकल्प तिवारी, हिमांशु, रचित, शिवांश साह, और हर्षित शर्मा।