नैनीताल की प्राचीनतम धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री राम सेवक सभा बसंत पंचमी पर बटुकों के यज्ञोपवीत संस्कार का कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इस वर्ष 25 बटुकों ने अपना पंजीकरण कराया है।
कार्यक्रम 25 जनवरी को प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। आचार्य भगवती प्रसाद जोशी जी द्वारा मंत्रों से पूजा विधि विधान के साथ की जाएगी। बटुकों को ज्ञान दीक्षा भी दी जाएगी।
इसके अलावा, बसंत पंचमी को 4 बजे अपराह्न होली गायन भी सभा भवन में आयोजित होंगे। सभा ने सभी श्रद्धालुओं को उक्त कार्यक्रम में बटुकों को आशीर्वाद देने तथा होली गायन हेतु आमंत्रित किया है।