नैनीताल पुलिस ने साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले फर्जी खाता खोलने वाले मास्टरमाइंड सहित गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि एसओजी और मुखानी पुलिस ने मिलकर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मास्टरमाइंड राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रघु भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य बाहरी राज्यों से हल्द्वानी आकर फर्जी आधार कार्ड बनाकर साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले फर्जी तरीके से बैंक में खाता खुलवाते थे और उन खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी राशि को इधर-उधर करने में करते थे।
पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से कई फर्जी दस्तावेज, मोबाइल, एटीएम, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि सामग्री बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने अभी तक कई फर्जी खाते खुलवाए थे और उन खातों का इस्तेमाल धोखाधड़ी में किया था।
पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।