
नगर पालिका परिषद नैनीताल मे काग्रेंस की एतिहासिक जीत पर नगर पालिका परिषद के निवर्तमान सभासद राहुल पुजारी ने नगर के सम्मानित जनमानस का आभार जताया।साथ ही उन्होंने कहा कि ये जीत नगर काग्रेंस कमेटी के हर कार्यकर्ता की पार्टी के प्रति निष्ठा व सर्मपण के साथ साथ पुरे नैनीताल की जीत है।उन्होने नैनीताल के हर समुदाय व संगठन का भी आभार जताया ।