
उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों के साथ ही कोच एवं टेक्निकल स्टाफ का आगमन शुरू हो गया है। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन द्वारा तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, दिल्ली, आन्ध्रप्रदेश, हरियाणा एवं मध्यप्रदेश के ट्रायथलॉन खिलाड़ियों एवं कोच सहित टेक्निकल स्टाफ का आगमन हुआ।

जिला प्रशासन एवं खेल महकमे के अधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर छोलिया टीम द्वारा भी छोलिया नृत्य कर भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों ने बताया कि ट्रायथलॉन गेम्स में साइकिलिंग रेसिंग एवं स्विमिंग प्रतियोगिताएं होनी हैं ¹।