
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में 17 नगर निकायों में मतदान के लिए 619 पोलिंग पार्टियां सुरक्षा बल के साथ मतदेय स्थलों के लिए रवाना हुईं। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने समस्त कार्मिकों को हौसला अफजाही की और आपसी समन्वय के साथ टीम भावना से कार्य करते हुए अपने दायित्वों का भलिभांति निर्वहन करने को कहा।
मतदान पार्टियों ने बगवाड़ा मंडी, नवीन फल मण्डी काशीपुर, और मण्डी समिति सितारगंज से मतदान सामग्री लेकर मतदेय स्थलों के लिए प्रस्थान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस के दिन निर्धारित समय प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया सम्पादित करने के दौरान किसी प्रकार की घबराने की जरूरत नहीं है, शालीनता से धैर्य पूर्वक कार्य कर पारदर्शिता से मतदान सम्पन्न कराया। उन्होंने कहा कि बूथ के भीतर मोबाइल पूर्णतः प्रतिबन्धित है तथा प्रत्याशियों के बस्ते बूथ के 200 मीटर परिधि के बाहर लगाना सुनिश्चित करेगें।